उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीन विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या के बाद प्रशासन सख्त है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा है कि जमीन विवाद के मामले 48 घंटे में निपटाए। सीएम योगी ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जमीन के विवाद में घटनाएं होंगी, तो संबंधित जिले के तहसील अफसर सीधे तौर पर नपेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि पैमाइश और विरासत से संबंधित मामलों को 48 घंटे में निपटाया जाए। सीएम योगी ने साफ कहा कि समस्याओं के समाधान में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को संदेश देते हुए कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ सभी जिले के जिला अधिकारियों और मंडलयुक्तों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारी जुड़े हुए थे। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमीन विवाद पर जोर दिया और कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधिकारी स्थल पर जाएं।
सीएम योगी के साथ बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद थे। उन्होंने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन विवाद का निपटारा करने के लिए अभियान चलाया जाए और जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पिछले कुछ महीनो में कई सांसदों और विधायकों ने अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न होने की शिकायत की थी। इसको ध्यान में रखते हुए दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सभी जिलाधिकारी सांसदों और विधायकों के फोन को जरूर रिसीव करें और अगर वह उस दौरान व्यस्त हैं तो बाद में सांसद और विधायकों से कॉल कर उनकी समस्या को जाने।
उत्तर प्रदेश में जमीन कब्जाने की शिकायत काफी आ रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कमजोर व्यापारी की भूमि पर अवैध कब्जे को गंभीरता से लिया जाए और प्रशासन इस मामले को हल करें। देवरिया में हुए हत्याकांड की भी मुख्य वजह जमीन कब्जा ही है।