उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थल को लेकर बड़ा बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए पॉडकास्ट इंटरव्यू में सीएम योगी से संभल में चल रही खुदाई को लेकर सवाल पूछा गया। इस बीच मथुरा का भी जिक्र आया, जिसपर सीएम योगी ने कहा कि मथुरा में हम कोर्ट के आदेश का ही पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता।

जितनी जगह मिलेंगे उतनी जगह खोदेंगे- योगी

पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान पूछा कि आप कितनी जगह खोदेंगे? संभल में 18 तीर्थ स्थल मिल चुके हैं, आप 64 की बात कर रहे हैं? इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 54 तीर्थस्थलों की पहचान हो गई है और जितनी जगह मिलेंगे उतनी जगह खोदेंगे। इस पर पत्रकार ने पूछा कि आप मथुरा की बात क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्या मथुरा श्री कृष्ण भगवान की जन्मभूमि नहीं है?

वक्फ बिल पर बोले योगी

पत्रकार ने पूछा कि कुछ लोग मानते हैं कि बीजेपी वक्फ बिल के नाम पर मस्जिदों पर कब्जा करना चाहती है? इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि वक्फ के नाम पर इन लोगों ने कोई भी वेलफेयर का काम किया हो, एक भी काम नहीं किया है। वक्फ जिस जमीन को कह देगी कि वह उनकी जमीन है, वह उनकी हो जाएगी। हम इस पर आश्चर्यचकित हैं कि यह कौन सा आदेश है?

RSS को क्यों ‘भाया’ औरंगजेब का भाई दारा शिकोह? पिता शाहजहां के सामने मुगल शासक ने भिजवाया था कटा सिर

सपा पर योगी ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी को लेकर पत्रकार ने पूछा कि आप क्यों कहते हैं कि उनके आदर्श औरंगजेब है? इसको लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज, राणा सांगा, गुरु गोविंद सिंह को लेकर यह लोग बताएंगे? इतिहास के बारे में यह लोग क्या जानते हैं? जो लोग औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हों, जो जिन्ना को अपना आदर्श मानते हों, उन लोग से इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती।”

वहीं उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर भी सीएम योगी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी लोगों को उस ‘भाषा’ में समझाना पड़ता है जैसी वह समझते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानूनी दायरे में परिणाम भुगतने होंगे। योगी ने कहा कि जो लोग न्याय पर विश्वास करते हैं, उनके लिए न्याय होता है। जो लोग न्याय और कानून को अपने हाथ में लेते हैं, उन्हें कानून के दायरे में सबक सिखाया जाता है।