उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (14 दिसंबर) को झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर का योगदान मांगा। सीएम योगी बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए वोट मांगने के लिए बगोदर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 साल पुराने विवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों से हल किया गया है। जबकि कांग्रेस, राजद, भाकपा वाले और कुछ अन्य दल इस विवाद का हल नहीं चाहते थे।
क्या बोले सीएम योगी: उन्होंने रैली में जय श्री राम के नारे के बीच कहा, “बहुत जल्द अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा। प्रत्येक परिवार को राम मंदिर के लिए 11 रुपए और एक पत्थर का योगदान करना चाहिए।” झारखंड चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए, यूपी के सीएम ने आगे कहा, “मैं उस राज्य से आता हूं जिसने भगवान राम और उनकी शासन प्रणाली को रामराज्य कहा था, एक ऐसी प्रणाली जहां पॉलिसियों को गांव, गरीब, युवा, महिलाओं और सर्व समाज को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है।”
Hindi News Today, 14 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विपक्ष पर साधा निशाना: गठबंधन पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तीन दलों का एक समूह- कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गरीब, युवा, महिला और समाज के अन्य लोगों की सेवा के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार की सेवा करने के लिए सत्ता चाहते हैं। विडंबना यह है कि कांग्रेस, राजद, झामुमो और भाकपा-माले की नीतियां चरमपंथियों की विनाशकारी योजनाओं को प्रोत्साहित करती रही हैं।
अयोध्या में बनेगा भव्य राम मंदिर: बता दें कि सीएम योगी से पहले जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य रामविलास दास वेदांती ने कहा था कि अयोध्या के राम जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर विश्व की सबसे ऊंचा मंदिर होगा। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद, निर्वाणी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा और दिगंबर अखाड़ा आदि में बातचीत जारी है।

