UP Opinion Poll: लोकसभा चुनाव के नतीजों में इस बार बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिल सका है लेकिन एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं। इसे बीजेपी तीसरी बार लगातार एनडीए गठबंधन की जीत बताकर खुश है, लेकिन आखिर बीजेपी के लिए आए इस नतीजों को लेकर जनता क्या सोचती है, वहीं सबसे अहम बात क्या जनता भी यह मानने लगी है कि योगी आदित्यनाथ से बीजेपी आलाकमान सीएम की कुर्सी छीन सकता है। इसको लेकर कुछ अहम बातें सामने आई हैं।

दरअसल, सर्वे करने वाली एजेंसी सी वोटर्स ने हाल ही में 1500 लोगों के बीच एक सर्वे किया जिसमें जनता से चुनाव को लेकर कई सवाल पूछे गए, जिसमें 22 प्रतिशत लोगों ने सीधे तौर पर बीजेपी के खराब प्रदर्शन को पार्टी के गलत प्रत्याशियों को टिकट देने से जोड़ा। वहीं एक 20 प्रतिशत के करीब की एक बड़ी आबादी ने इस पर भी सहमति जताई कि बीजेपी को उसके अति आत्मविश्वास के चलते मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।

क्या योगी को हटा देगी बीजेपी?

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कौन हुए नुकसान की एक बड़ी वजह यह भी रही कि बीजेपी का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में काफी खराब रहा। यूपी में बीजेपी को हुए इस नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है? इसको लेकर 28% लोगों ने कहा कि राज्य के नेता बीजेपी को भी नुकसान के जिम्मेदार है वही, बीजेपी द्वारा योगी को हटाने की प्लानिंग के मुद्दे पर 42% जनता ने जवाब दिया कि बीजेपी योगी को हटा सकती हैं

बीजेपी को हुए नुकसान को लेकर सर्वे में सामने आया कि 14 प्रतिशत ने यह माना कि वह जमीनी हकीकत से अनजान थी, जबकि अतिआत्मविश्वास को 20 प्रतिशत लोगों ने पार्टी को लगे झटके की वजह माना है। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी को 6 प्रतिशत और हिंदुत्व के राग को 6 प्रतिशत लोगों ने नुकसान की बड़ी वजह माना है।

योगी के लिए अहम हैं उपचुनाव

योगी आदित्यनाथ का फ्यूचर यूपी विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव पर निर्भर कर सकता है। इसको लेकर 38 प्रतिशत जनता का मानना है कि विधानसभा उपचुनाव में अगर बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा होता है, तो योगी और मजबूत हो जाएंगे। 25.6 प्रतिशत का कहना था कि अगर यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजे खराब आए तो योगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राज्य के नेताओं को ठहरया नुकसान की वजह

यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान की वजह को लेकर 28 प्रतिशत जनता ने राज्य के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि 21 प्रतिशत ने केंद्रीय नेृतृत्व और पार्टी संगठन को 18 प्रतिशत लोगों ने जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी के लिए अयोध्या के तहत आने वाली फैजाबाद सीट पर मिली हार काफी सदमे वाली रही। इसको लेकर जब जनता से सवाल पूछा गया तो ओबीसी और दलितों की नाराजगी को 28 प्रतिशत लोगों ने अहम बताया। अखिलेश के पीडीए के असर को 24 प्रतिशत, स्थानीय स्तर पर नाराजगी को 25 प्रतिशत लोगों ने अहम फैक्टर बताया है।