उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ अगले हफ़्ते एक अहम दौरे पर जा रहे हैं। देश के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में इस दौरे का बेहद महत्व है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सीएम अगले सोमवार यानी की 27 मार्च को अयोध्या जा रहे हैं। यूपी सरकार के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक सीएम के दौरे की सूचना फैजाबाद जिला प्रशासन को दे दी गई है। इस सूचना में सीएम के दौरे का विस्तृत वर्णन है। नगर पालिका फैजाबाद की टीम भी सीएम के आगमन के मद्देनजर तैयारियों में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम के दौरे का जो शेड्यूल है उसके तहत वह फैजाबाद में चार जगहों पर जाएंगे और दो दर्जन से ज्यादा साधु संतों से भेट करेंगे। इसकी बहुत संभावना है कि आदित्य नाथ राम लला के दर्शन करेंगे, और हनुमान गढ़ी में संतों का आशीर्वाद भी लेंगे। सीएम अपने पुराने मित्र जगदगुरु राम दिनेशाचार्य से भी हरीधाम में मुलाकात कर सकते हैं।

अयोध्या में आदित्य नाथ का राम जन्मभूमि न्यास के कर्ता धर्ता श्री सुरेश दास से भी मिलने का प्रोग्राम है। रामजन्मभूमि न्यास अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी है। अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गई टिप्पणी के बाद इस दौरे का अहम राजनीतिक महत्व भी है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में कहा था कि अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सभी पक्षों को नये सिरे से पहल करनी चाहिए, और इस मसले का हल अदालत से बाहर निकालने की कोशिश करनी चाहिए। अदालत ने कहा था कि अगर जरुरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी मध्यस्थता करने के लिए तैयार है। सीएम आदित्य नाथ संतों के साथ बातचीत में इस मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। सीएम पद संभालने के बाद योगी आदित्य नाथ ने अब तक किसी धार्मिक स्थल का दौरा नहीं किया है। अगर वह अयोध्या जाते हैं तो ये उनका पहला दौरा होगा।

सीएम योगी आदित्य नाथ इस दौरे में बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती और संत नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे। हालांकि राज्य के सीनियर अधिकारी इस मामले पर अभी सार्वजनिक रुप से मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन लखनऊ के प्रशासनिक गलियारों में इस दौरे की चर्चा जरुर है।