UP DGP Prashant Kumar: भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सरकार के निर्देश के बाद सभी जिलों, कमिश्नरेट और पुलिस यूनिट्स को अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि पुलिस महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश की व्यवस्था को मजबूत करे, पहचान पत्र की जांच करे और सत्यापन भी सुनिश्चित करे।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, खुफिया इकाइयों और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए और सीनियर पुलिस अफसर इसकी जिम्मेदारी लें। पुलिस की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में आगे कहा गया है कि रेलवे पुल और ट्रैकों की सुरक्षा की जाए और राजमार्गों और रेलवे पर जाने वाले सैनिकों के काफिले की गोपनीय आवाजाही को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों को हाई अलर्ट पर रखना, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाने और आरक्षित बलों को त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बताना होगा कि उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक? भारतीय सेना ने Pakistan में इन आतंकी अड्डों को बनाया निशाना
बताना होगा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस बीच, भारत में कई जगहों पर लोगों ने मिठाइयां बांटी, आतिशबाजी की और भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाए।
भारतीय सेना ने बताया है कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल को निशाना बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – बठिंडा एयर फोर्स बेस के पास गांव में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 1 शख्स की मौत, 9 घायल
