दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग (एीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों के खिलाफ ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ मामलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीडी मामले में दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार के बचाव में आप नेता आशुतोष के विवादित ब्लाग को लेकर उन्हें आयोग द्वारा समन किए जाने के करीब एक हफ्ते बाद केजरीवाल ने यह पत्र लिखा है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ‘‘मेरी सरकार हमारे संसदीय इतिहास की पहली सरकार हैै जिसने अनुचित कार्य के संबंध में प्रथम दृष्टया प्रमाण मिलने पर अपने तीन मंत्रियों को पद से हटा दिया…लेकिन यह दुखद है कि आप विधायकों के खिलाफ राजनीति से प्रेरित मामलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।’

उन्होंने लिखा है, ‘‘हालांकि आप अतीत में भाजपा की नेता रही हैं लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि आप संकीर्ण राजनीतिक जुड़ाव से उच्च्पर उठेंगी तथा मामलों में सच्चाई का पता लगाएंगी। जैसा अतीत में किया गया है, उसी प्रकार अगर गड़बडी के संबंध में किसी के खिलाफ विश्वसनीय सबूत मिलते हैं तो मेरी सरकार आगे भी सख्त कार्रवाई करेगी।’केजरीवाल ने अपने पत्र में ‘‘जासूसी’’ मामले को भी उठाया जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।