फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। वहीं अब इस पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मूवी की आलोचना की है और संघ परिवार को भी निशाने पर लिया है। सीएम विजयन ने कहा कि पहली नजर में ही फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से जानबूझकर निर्मित किया गया है। सीएम ने कहा कि दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करने के लिए फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दिखाया गया है।

सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने की कोशिश: केरल सीएम

सीएम विजयन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से जानबूझकर बनाई गई हिंदी फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर पिछले दिनों जारी किया गया था। ट्रेलर से संकेत मिलता है कि यह फिल्म धर्मनिरपेक्षता की धरती केरल में धार्मिक उग्रवाद के केंद्र के रूप में स्थापित संघ परिवार के प्रचार को फैलाने की कोशिश कर रही है।”

सीएम विजयन ने आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा, “केरल में चुनावी राजनीति में लाभ पाने के लिए संघ परिवार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की पृष्ठभूमि में प्रचार फिल्मों और उनके मुस्लिम अलगाव को देखना आवश्यक है। यह “लव जिहाद” के आरोप लगाने के लिए एक व्यवस्थित कदम का हिस्सा है, जिसे जांच एजेंसियों, अदालतों और यहां तक ​​कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया था। जी किशन रेड्डी तत्कालीन गृह राज्य मंत्री, जो आज भी कैबिनेट में मंत्री हैं, उन्होंने संसद में जवाब दिया था कि लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है।”

सीएम ने कहा, “यह देखते हुए कि अन्य जगहों की तरह केरल में संघ परिवार की राजनीति काम नहीं करती है, वे नकली कहानियों और फिल्मों के माध्यम से विभाजन की राजनीति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। संघ परिवार बिना किसी तथ्य और सबूत के इस तरह के मिथक फैला रहा है। केरल में 32,000 महिलाओं ने इस्लाम कबूल कर लिया और इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गईं, यह बड़ा झूठ हमने फिल्म के ट्रेलर में देखा। यह फर्जी कहानी संघ परिवार की झूठ की फैक्ट्री का उत्पाद है।”

क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि ‘The Kerala Story’ फिल्म में दावा किया गया है कि केरल राज्य की 32,000 हिंदू लड़कियों ने इस्लाम कबूल कर लिया और फिर उन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में शामिल करवा दिया गया। The Kerala Story के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन है और उन्होंने एक यूट्यूब चैनल The Festival of Bharat ko इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि 32,000 लड़कियों के धर्म परिवर्तन का आंकड़ा कहां से मिला।

कैसे लिया गया 32 हजार का आंकड़ा? जानिए

सुदीप्तो सेन ने कहा कि 32 हजार का आंकड़ा उन्होंने केरल के सीएम रहे ओमन चांडी के एक बयान से लिया है। उन्होंने कहा, “साल 2010 में केरल के तत्कालीन सीएम ओमन चांडी ने विधानसभा के सामने एक रिपोर्ट रखी थी। इस रिपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा था कि हर साल लगभग 2,800 से 3,200 लड़कियां इस्लाम धर्म अपना रही हैं। इससे आप अगले 10 सालों का हिसाब लगा लें। ये संख्या 30 से 32 हज़ार होती है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमन चांडी ने 25 जून 2012 को भी कोर्ट में इस मसले पर बयान दिया था। ओमन चांडी ने अपने बयान में जो आंकड़ा दिया वो करीब साढ़े छह साल का था। यानी केरल में साढ़े छह साल में 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया था।

The Kerala Story में मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा हैं। उन्होंने फिल्म में उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है, जो केरल में जन्मी एक हिंदू परिवार की लड़की है। मूवी में दिखाया गया कि शालिनी का धर्म परिवर्तन करवाया गया और उनका नाम फातिमा रखा गया। इस मूवी में दिखाया गया है कि शालिनी को फातिमा कैसे बनाया गया और उसके बाद उसे ISIS की ओर से लड़ने के लिए सीरिया भेजा गया। फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को जारी किया गया था, जबकि 5 मई को पूरी मूवी रिलीज होगी।