CM Rekha Gupta News: दिल्ली के सियासी गलियारों में एक फोटो ने विवाद खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता PWD और DUSIB अफसरों की मीटिंग लेते दिखाई दे रहे हैं। अफसर सामने से उन्हें जानकारी दे रहे हैं, कुछ तो बता रहे हैं। अब इसी फोटो को लेकर आम आदमी पार्टी ने गंभीर सवाल उठा दिए हैं। AAP ने सवाल पूछा है कि क्या रेखा गुप्ता इतनी काबिल नहीं हैं, क्या अब सीएम के पति को जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी?

आखिर विवाद क्या है?

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि यह फोटो ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं। हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था। ऐसा कहा जाता था कि गांव की महिलाओं को सरकारी काम संभालना नहीं आता, इसलिए काम ‘सरपंच-पति’ संभालेंगे। लेकिन इस प्रथा का विरोध हुआ, महिला सरपंचों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई कि वे अपनी ज़िम्मेदारी संभाल सकें।

केंद्र के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही दिल्ली?

आतिशी ने क्या बोला है?

आतिशी ने आगे लिखा कि लेकिन देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनी और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं। क्या रेखा गुप्ता जी को सरकारी काम संभालना नहीं आता? क्या इसी वजह से दिल्ली में रोज़ लंबे-लंबे पॉवर कट हो रहे हैं? क्या रेखा जी से बिजली कंपनियाँ नहीं संभल रहीं? क्या इसी वजह से प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है? क्या रेखा जी से शिक्षा विभाग नहीं संभल रहा? एक मुख्यमंत्री-पति का सरकार चलाना बेहद खतरनाक है!

बीजेपी ने क्या जवाब दिया है?

अब आतिशी ने सवाल उठाए तो बीजेपी ने भी जवाब देने में देर नहीं की। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता की तस्वीरें शेयर कर सवाल पूछा कि जब आप संयोजक जेल गए थे, तब किस अधिकार से सुनीता सीएम ऑफिस जाती थीं, किस अधिकार से वे अधिकारियों से बात करती थीं, किस अधिकार से वे प्रचार करती थीं। दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया कि जनता ने तो आम आदमी पार्टी को सबक सिखा दिया, लेकिन फिर भी रोज झूठे दावों के साथ पार्टी गुमराह करने का काम करती है।

वैसे इस समय सीएम रेखा का एक और वीडियो वायरल है जिसमें वे एक दिल्ली वाले से कुछ खास अपील कर रही हैं। वीडियो देखना चाहते हैं तो इस खबर का रुख करें