पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोवा के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थायी परिसर की आधारशिला का अनावरण कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थिति थे। जिसकी फोटो भी सामने आई हैं। तस्वीर में मनोहर पर्रिकर बेहद ही कमजोर नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद यूजर्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं। वहीं, यूजर्स ने निशाने पर बीजेपी को ले लिया है।

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार (16 दिसंबर) को गोवा के नेशलन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परमानेंट कैंपस की आधारशिला का अनावरण किया। इस दौरान पर्रिकर के साथ एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर गोपाल मुगेराया व अन्य लोग मौजूद थे। एनआईटी इसके साथ ही इस्टीट्यूट की 40 प्रतिशत सीटें राज्य के लोगों के लिए रिजर्व करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि इस मौके की तस्वीरें उसके गिरे स्वास्थ्य को दिखला रही है।

तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं। जहां लोग पर्रिकर के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं वहीं, यूजर्स भाजपा पर बरस पड़े। सोशल मीडिया पर लोग पर्रिकर को गिरते स्वास्थ्य के बावजूद अपना काम करने के लिए तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, मुझे उनके लिए काफी बुरा लग रहा है। मैं उनके काम और पार्टी के लिए समर्पण को समझ सकता हूं लेकिन पार्टी उनके साथ कर क्या कर रही है? शर्मनाक।

ट्विटर स्क्रीन शॉट

बता दें कि, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट से राफेल डील पर मोदी सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद पर्रिकर ने ट्वीट किया था। उन्होंने उच्चतम न्यायाल के फैसले के बाद लिखा था कि, ‘सत्यमेव जयते’। दसाल्ट से विमान खरीदने के लिए भारत सरकार और फ्रांस सरकार के बीच हुए समझौते के वक्त मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री के पद पर थे।