Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन बढ़ाए जाने का बेहद अहम ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिये बताया है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी और इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।
बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव का ऐलान होना है और उससे पहले वोटर लिस्ट रिवीजन Special Intensive Revision (SIR) के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हो रहा है।
बिहार के 65 लाख मतदाताओं का क्या होगा, विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे?
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन ले रहे पत्रकारों की मौत होने पर उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया गया है।’
लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका- नीतीश
नीतीश कुमार ने X पर कहा, ‘लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।’
बिहार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के दलों में आमने-सामने का मुकाबला है। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा और भाकपा (माले) शामिल हैं जबकि एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।
‘हमारे पास केवल आधार कार्ड है…’, बिहार के गांवों में परेशान हैं लोग
ताबड़तोड़ ऐलान कर रहे नीतीश
चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि बिहार में 1 अगस्त से लोगों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए भी कुछ बड़े ऐलान किए थे।
इनमें कुटीर ज्योति योजना के तहत लोगों से सहमति लेकर उनके घर की छतों या नजदीकी जगह पर सोलर पैनल लगाना, सरकारी नौकरी और रोजगार की गारंटी देना, कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना, बिहार में सरकारी और संविदा नियुक्तियों में केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण देना, बिहार युवा आयोग का गठन करना, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के जरिए युवाओं को कौशल विकास के लिए 4000 से 6000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि, कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन, बिहार युवा आयोग का गठन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने जैसे बड़े ऐलान शामिल हैं।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं।
‘लालू परिवार बिहार का सबसे बड़ा गुनहगार’