पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं हैं। दोपहर को सीएम ममता स्वास्थ्य भवन पहुंचीं। यहां भारी संख्या में प्रदर्शनकरी डॉक्टर मौजूद थे। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैं इस मामले में आपके साथ हूं। मैं आपका दर्द समझती हूं। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किए हैं।’ हालांकि प्रदर्शनकारी डॉक्टर इस दौरान नारेबाजी करते रहे। सीएम ममता ने कहा कि आप बारिश में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए मैं आपको सलाम करती हूं। मैं आपकी सभी मांगों पर विचार करूंगी। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। लोगों का पद मेरे पद से कहीं ज्यादा है।
बता दें कि गुरुवार को डॉक्टरों का एक दल बैठक के लिए नबन्ना पहुंचा था, लेकिन यह बैठक नहीं हो पाई थी। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे बैठक स्थल पर नहीं आए। इसके बाद सीएम ममता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। सीएम ममता ने एक बार फिर कहा कि वह सीबीआई से मांग करेंगी कि वह आरोपी को फांसी दिलाए।
आप बारिश में थे तो मैं सो नहीं पाई-ममता
ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से कहा कि अगर आपको कोई कष्ट होगा तो मुझे भी होगा। आप बारिश में प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं ये देखकर पूरी रात नहीं सो पाई। मैं आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। आपकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन आप काम पर लौटें। आप नारेबाजी करें, ये आपका अधिकार है।
क्या है पूरा मामला?
9 अगस्त की रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ की हत्या कर दी गई। रात दोस्तों के साथ उसने डिनर किया था लेकिन उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। अगले दिन सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में कोलकाता पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर काफी सवाल उठे। बाद में हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी। इस घटना को लेकर डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
