दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मणिपुर मुद्दे को लेकर विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में इतना कुछ हुआ और प्रधानमंत्री चुप हैं। क्या देश का पीएम इतना अहंकारी और भ्रष्ट है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में इतना कुछ हो रहा है, देश के लोग ऐसे ही लड़ेंगे तो भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा।
लोगों के घर जल गए और पीएम मोदी चुप हैं: अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मणिपुर में 3 मई से 31 जुलाई के बीच 6500 एफआईआर हुई, प्रधानमंत्री चुप रहे। 4000 लोगों के घर जला दिए गए, प्रधानमंत्री चुप रहे। 60 हजार लोग बेघर हो गए पीएम चुप रहे। डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हत्या हो गई, प्रधानमंत्री चुप रहे। 350 से अधिक धार्मिक स्थल जला दिए गए, प्रधानमंत्री चुप रहे। असम राइफल और मणिपुर पुलिस के बीच झगड़ा हुआ, गोलीबारी हुई, आज तक ऐसा भारत में कभी नहीं हुआ।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “पूरे दुनिया के अंदर भारत की थू-थू हो रही है। यूरोपियन यूनियन के अंदर मणिपुर की चर्चा हुई है। अमेरिका में इसकी चर्चा हो रही है। वहां के नेताओं ने थू-थू की, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने कुछ नहीं बोला। 4 मई का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला को नग्न कर घुमाया जा रहा है। उसके साथ कई लोगों ने गलत काम किया। उनका मुख्यमंत्री कहता है कि यहां पर तो यह रोज ही हो रहा है, प्रधानमंत्री जी चुप रहे।”
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री देश के पिता समान होता है। जब सारे सिस्टम फेल हो जाते हैं तब लोग प्रधानमंत्री को याद करते हैं। प्रधानमंत्री को तब याद नहीं करते जब घर में सब्जी नहीं बनी, पानी नहीं आ रहा है लेकिन जब सारे सिस्टम फेल हो जाते हैं तब लोग प्रधानमंत्री को याद करते हैं। मणिपुर में जिन बेटियों के साथ गलत काम हुआ, पीएम मोदी उनके पिता समान हैं। लेकिन जब बेटियां प्रधानमंत्री से कह रहीं कि उनकी इज्जत लुट रही और बाप कहे कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं, तो बेटियां कहां जाएंगी।”
पीएम ने बीजेपी नेताओं को मणिपुर पर न बोलने के लिए निर्देश दिया: दिल्ली CM
दिल्ली के बीजेपी विधायकों पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी विधायक कह रहे हैं, हमें मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल यह कुछ बीजेपी के विधायक नहीं कह रहे बल्कि ऊपर से नीचे तक पीएम मोदी का निर्देश आया है कि हमें मणिपुर से कुछ नहीं लेना देना है।
