जिस तरह से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल भेजा गया है। उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी आंदोलित है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के विरोध में एक दिन का उपवास रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह द्वारा हासिल की गई आजादी और भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखा गया देश का संविधान आज खतरे में है।

भगवंत मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। मान कई कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ शहीद भगत सिंह नगर के खटकर कलां पहुंचे। बता दें कि खटकर कलां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है। भगवंत मान ने कहा कि शहीद भगत सिंह इस बात को लेकर चिंतित थे कि आजादी के बाद देश किन हाथों में जाएगा। आज उनकी चिंताएं और डर सही साबित हो गए हैं।

सीएम मान ने कहा कि मैं ऐसे कई बुजुर्ग लोगों से मिला हूं जो मुझे बताते हैं कि इससे सही तो ब्रिटिश शासन था। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है उससे बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरी तरह से घबरा गई है। हमने 10 सालों में दो राज्यों में अपनी सरकारें बनाई। गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं और चंडीगढ़ में मेयर हैं। हमारे पास 10 राज्यसभा सांसद हैं। आम आदमी पार्टी केवल 10 सालों में ही एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई।

हम केजरीवाल के सैनिक

बीजेपी ऐसी कोई भी आवाज नहीं चाहती जो उनके खिलाफ जाए। ये केजरीवाल की आवाज ही थी जो पूरे देश में फैल रही थी। वह सच बोलते हैं और हम उनके सैनिक हैं। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर उनकी आवाज दबाने की सोची। सीएम केजरीवाल आम लोगों के बेटों और बेटियों को राजनीति में लेकर आए और उन्हें नेता बनाया। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं हैं, वह एक विचार हैं।

अपने ऑफिस में केजरीवाल की फोटो लगाने पर आप और उनकी सरकार की हो रही आलोचना पर मान ने कहा कि 16 मार्च, 2022 को बनी उनकी सरकार का यह पहला फैसला था कि पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में सीएम की फोटो नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में केवल भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाई जाएंगी ताकि आजादी और संविधान को बचाया जा सके।

पीएम भ्रष्ट लोगों को बीजेपी में शामिल कर लेंगे

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वह भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ेंगे। उनके कहने का यह मतलब है कि वह सभी भ्रष्ट लोगों को बीजेपी में शामिल कर लेंगे। उनके पास एक वॉशिंग मशीन है। इसमें वे सभी भ्रष्ट लोगों को धोते हैं। फिर उन्हें पाक-साफ घोषित कर बीजेपी नेता बना देते हैं। सीएम ने आगे कहा कि अगर मोदी लहर पर इतना ही भरोसा है तो केजरीवाल को अरेस्ट करने की क्या जरूरत थी। आप अपना काम करे और हमें अपना काम करने दें। वोटर्स तय करेंगे कि वे किसे चाहते हैं।

सीएम केजरीवाल के इस कार्यक्रम में पंजाब के मंत्री हरपाल चीमा, हरभजन सिंह , बलजीत कौर, भ्रम शंकर जिम्पा, लालजीत सिंह भुल्लर, अनमोल गगन मान, गुरुमीत सिंह खुडियन, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, आनंदपुर साहिब सीट से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग मौजूद थे। इन सभी के अलावा फतेहगढ़ साहिब से पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी भी शामिल थे।