नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर दिल्ली में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने विपक्ष पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा फैलाने का आरोप विपक्ष पर लगाया है। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से जीत रही है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि देश में दंगे भड़काने क्षमता किसमें है।’’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने दिया बयान: केजरीवाल ने बुधवार (18 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘आज यह स्पष्ट हो चुका है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। वह भी काफी ज्यादा बहुमत से। मुख्य रूप से अटकलें हैं कि आम आदमी पार्टी 60 सीटें जीतेगी या पूरी 70 सीटें भी जीत सकती है। ऐसे में जानबूझकर विपक्ष द्वारा हिंसा फैलाई जा रही है दिल्ली में जगह-जगह।’’

National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम ने कही यह बात: दिल्ली के सीएम ने कहा, ‘सब जानते हैं कि कौन करा रहा है। इस देश के अंदर दंगे कौन करा सकता है और किसकी ताकत है दंगे कराने की। ये मुझे कहने की जरूरत नहीं।’

सीएम ने दिलाई 2015 की याद: केजरीवाल ने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव से पहले भी दिल्ली ने ऐसी स्थिति का सामना किया था। उस दौरान पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी व बाहरी दिल्ली के बवाना में कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट के माध्यम से इन घटनाओं को जवाब दें।

केजरीवाल ने लोगों से की यह अपील: केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे ऐसी ताकतों को हराकर शांति कायम करे और ऐसे सभी प्रयासों का विरोध करें। हमें चुनाव के दौरान इन सब प्रयासों का जवाब देना होगा। यह जानबूझकर किया जा रहा है। वे रोज बयान दे रहे हैं कि आम आदमी पार्टी यह सब करा रही है। ‘आप’ ऐसा क्यों करेगी? ऐसा करने से ‘आप’ को क्या फायदा होगा? इससे किसको लाभ मिलेगा? यह स्पष्ट है कि इन दंगों से किसे फायदा होगा।’’