दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के आने से पहले दिल्लीवासियों को मुफ्त सफर और फ्री बिजली की सुविधा आगे भी जारी रखने की बात कही है। इस पर सीएम ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार फिर से आती है तो डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर और 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली की योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगी। सीएम केजरीवाल ने जीटी करनाल रोड पर सिरसपुर में 1,164 बिस्तरों वाले अति विशिष्ट अस्पताल के शिलान्यास के कार्यक्रम में यह घोषणा की। यह जानकारी रविवार (29 दिंसबर) को दी गई है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में है।

लोगों को सब कुछ मुफ्त में देने के लिए होती है मेरी आलोचना- केजरीवालः मामले में ‘आप’ प्रमुख ने कहा, ‘अन्य सभी पार्टियां मेरी आलोचना करती रहती हैं कि मैं लोगों को सब कुछ मुफ्त देता हूं। उनका कहना है कि सरकार घाटे में चली जाएगी। अब हमने महिलाओं के लिए डीटीसी बस के सफर को भी मुफ्त कर दिया है। विपक्षी पार्टी ने इसके लिए हमारी आलोचना की।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस की यात्रा मुफ्त करने के लिए 140 करोड़ रुपए खर्च किए, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री ने सिर्फ 190 करोड़ रुपए का विमान अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदा है।

Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केजरीवाल-फालतू खर्च पर बचत कर लोगों को दी मुफ्त सुविधाएंः केजरीवाल ने दावा किया है, ‘मैंने अपने लिए विमान नहीं खरीदा .. मैंने अपनी बहनों के लिए बस का किराया माफ कर दिया। हमने फालतू खर्च पर बचत करके लोगों को मुफ्त सुविधाएं दी हैं। हम 24 घंटे मुफ्त बिजली दे रहे हैं। अधिकांश लोगों का बिजली का बिल शून्य आ रहा है।’ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘प्रत्येक सांसद को चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है लेकिन जब गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है, तो इन नेताओं को समस्या होती है।’

अगले पांच साल तक जारी रहेंगे फ्री सुविधाएं- दिल्ली सीएमः विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘विपक्ष कह रहा है कि ये सभी योजनाएं चुनाव के बाद बंद हो जाएंगी। आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि जब हमारी सरकार सत्ता में वापस आएगी, तो अगले पांच वर्षों तक मुफ्त सेवाएं जारी रहेंगी। आपको अगले पांच सालों तक 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।’ बता दें कि दिल्ली में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं।