‘क्लब हाउस’ ऐप पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पत्रकारों के साथ हुई बातचीत लीक हुई तो भाजपा भी उन्हें निशाने पर लेने लगी। इसके अलावा एक पत्रकार का सवाल सुनकर सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल पत्रकार साक्षी जोशी ने पीके से पूछा कि इतने बिजी शेड्यूल में सीएम ममता बनर्जी वॉशरूम कब जाती हैं? इसके जवाब में पीके ने कहा, क्या अब मुझे इसका भी जवाब देना पड़ेगा? और दोनों ही हँस पड़े।

साक्षी जोशी ने पूछा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि मैं देखती हू्ं वो हेलिकॉप्टर से उतरती हैं, वो स्टेज पर जाती हैं। वहां कम से कम एक घंटा रहती हैं और फिर हेलिकॉप्टर में चली जाती हैं और दूसरी जगह जाती हैं। इस बीच वो वॉशरूम भी नहीं जाती हैं। मैं तब से सोच रही हूं कि हम लोगों को ही दो घंटे के भीतर कहीं न कहीं जाना पड़ता है क्योंकि इतनी गर्मी है और हम लोग इतना पानी पीते हैं।’

इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा, ‘क्या मुझे इसका भी जवाब देना पड़ेगा?’ फिर से साक्षी ने कहा, आखिर ये शेड्यूल कैसे बना, मैंने उन्हें कहीं रुकते हुए भी नहीं देखा। यह चैट ट्विटर और फेसबुक पर वायरल होने लगा और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘इन्हें मुख्यमंत्री के रेस्ट रूम जाने की बहुत चिंता है।’

कई लोगों ने साक्षी जोशी के पुराने ट्वीट को निकालकर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। स्वागत हिंदुस्तानी नाम के एक यूजर ने वह ट्वीट निकाल लिया जिसमें साक्षी ने कंगना रनौत पर कमेंट किया था। इसमें एक वीडियो था जिसमें कंगना शूटिंग के दौरान नकली घोड़े पर सवार थीं। साक्षी ने लिखा था, वाकई नैशनल अवॉर्ड डिजर्व करती हैं।’

इसी चैट का एक हिस्सा भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पोस्ट किया और प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। दरअसल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में पीके ममता बनर्जी के रणनीतिकार हैं। लेकिन इस चैट में वह कह रहे थे कि उनके आंतरिक सर्वे में भी भाजपा की सरकार बनती हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर चैट वायरल होने के बाद पीके ने अपने ट्विटर हैंडल से सफाई देते हुए लिखा कि उनकी पूरी चैट सुननी चाहिए। भाजपा 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी।