नैशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हाल में आए पिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि कुल अपहरण में से करीब 40% महिलाओं को अगवा सिर्फ और सिर्फ शादी के लिए हुआ है।

इस बात को भी साफ कह दिया गया है कि फिरौती अपहरण का सबसे बड़ा कारण नहीं है।

2014 के एनसीआरबी डेटा के मुताबिक पिछले साल 77,000 से ज्यादा अपहरण की वारदात हुईं है। इनमें से केवल 676 अपहरण की वजह फिरौती थी और वहीं 31,000 के करीब महिलाओं का अपहरण विवाह के मकसद से किया गया।

गौरतलब है कि 1,500 से ज्यादा लोगों का अपहरण उनकी हत्या के मकसद से किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में 50% अपहरण शादी के लिए हुए हैं। इन सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 7,338 महिलाओं को अगवा किया गया।

अपहरण जैसे अपराध में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। यूपी के बाद नंबर आता है बिहार का, जहां अपहरण के 4,641 मामले सामने आए हैं।