देश के वर्तमान CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नेशनल ज्यूडीशियल म्यूजियम एंड आर्काइव (NJMA) के उद्घाटन समारोह के दौरान एक AI वकील को पेश किया।
सीजेआई ने एआई वकील के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए भारत में मृत्युदंड के बारे में एक प्रश्न पूछा। वकीलों से घिरे मुख्य न्यायाधीश ने पूछा, “क्या भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है?” जिसके जवाब में एआई वकील ने कहा,”हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है। यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दुर्लभ मामलों के लिए है, जहां अपराध असाधारण रूप से जघन्य है और ऐसी सजा की जरूरत है।”
AI वकील का जवाब सुनकर डीवाई चंद्रचूड़ काफी प्रभावित हुए वहीं मौजूद अन्य वकीलों ने ताली बजाई।
ज्यूडीशियल म्यूजियम के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि संग्रहालय की संकल्पना और योजना बनाने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है। उन्होंने कहा, “यह म्यूजियम हमारे राष्ट्र में न्यायालय के महत्व की भावना को दर्शाता है। इसलिए, यहां मौजूद अपने सभी सहयोगियों की ओर से मुझे इस म्यूजियम को राष्ट्र को समर्पित करते हुए खुशी हो रही है ताकि यह युवा पीढ़ी के लिए एक संवादात्मक स्थान बन सके।”
सीजेआई ने आगे कहा, “आप चाहते हैं कि स्कूलों और कॉलेजों के युवा बच्चे, नागरिक जो जरूरी नहीं कि वकील और जज हों, वो यहां आएं और उस हवा में सांस लें जिसमें हम हर दिन कोर्ट में सांस लेते हैं ताकि उन्हें कानून के शासन के महत्व और जजों और वकीलों के रूप में हम सभी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का अनुभव मिल सके।” उन्होंने आगे कहा कि यह जज सेंट्रिक नहीं है।
10 नवंबर को रिटायर होंगे सीजेआई चंद्रचूड़
गौरतलब है कि डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर, 2022 को पदभार ग्रहण किया था , वह 10 नवंबर को पदमुक्त होंगे। जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे।