CJI DY Chandrachud Messgae: सोशल मीडिया पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लोगों के सड़क पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से वायरल हो रही पोस्ट को फर्जी और गलत इरादे वाली बताया गया है। वायरल हो रही तस्वीर के टॉप में लिखा है, “इंडियन डेमोक्रेसी सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद”।

तस्वीर पर लिखे मैसेज में आगे कहा गया है कि हम लोग अपनी तरफ से भारत के संविधान, भारत के लोकतंत्र को बचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें आपका सहयोग बहुत महत्वपूर्ण हैं। सभी लोगों को एक होकर सड़कर पर बाहर निकलना होगा और सरकार से अपने हक के बारे में सवाल करना होगा। मैसेज में आगे लिखा है कि यह तानाशाह सरकार तुम लोगों को डराएगी, धमकाएगी लेकिन आपको डरना नहीं है, हौसला रखो और सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं।

सुप्रीम कोर्ट के पब्लिक रिलेशंस ऑफिस की तरफ से वायरल हो रही पोस्ट को लेकर एक प्रेस नोट के जरिए बयान जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रेस नोट में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में आया है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट (प्रशासन के खिलाफ विरोध करने के लिए जनता का आह्वान) एक फाइल फोटो का इस्तेमाल करके और भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) को गलत तरीके से क्वोट करते हुए सर्कुलेट किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान में आगे कहा कि पोस्ट फर्जी, गलत इरादे वाली और शरारतपूर्ण है। भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ऐसी कोई पोस्ट शेयर नहीं की गई है। इस बारे में अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई की जा रही है।

वेबसाइट बूमलाइव डॉट इन ने वायरल हो रही सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सीजेआई के दफ्तर से संपर्क किया गया, जहां से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वायरल हो रहे मैसेज को फर्जी करार दिया गया। CJI ऑफिस की तरफ से बूमलाइव से कहा गया कि CJI की तरफ से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है, न ही CJI ने इस तरह की कोई बात सामने रखी है। किसी भी मौजूदा जज के लिए ऐसा करना बेतुका होगा।