चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वकील पर भड़क गए। इस दौरान CJI ने वकील पर 5 लाख रुपये के जुर्माने की भी बात कह दी। CJI चंद्रचूड़ ने वकील से कहा कि आप निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र की प्रक्रिया पुस्तिका के अध्याय 25 को चुनौती दे रहे हैं और आप ऐसा निजी पार्टी के कहने पर कर रहे हैं।

जनहित याचिका का दुरुपयोग किया जा रहा- CJI

डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जनहित याचिका का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ये सब नहीं चलेगा और हम आपको पांच लाख रुपये का नोटिस भेज रहे हैं। चंद्रचूड़ ने कहा कि आप बहस करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन निजी कंपनी के कहने पर निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र की प्रक्रिया पुस्तिका के अध्याय 25 को चुनौती देने को नहीं।

बहस के दौरान याचिकाकर्ता वकील ने सीजेआई चंद्रचूड़ से अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी। वकील की मांग के बाद CJI की अगुवाई वाली पीठ ने याचिका खारिज कर दी। हालांकि अभी तक वकील को 5 लाख रुपये का नोटिस नहीं मिला है लेकिन उसकी याचिका खारिज कर दी गई है।

ऊंची आवाज में बहस करने पर वकील पर भड़के थे CJI

इससे पहले पिछले महीने भी एक वकील पर CJI भड़क गए थे। एक वकील ऊंची आवाज में बहस कर रहा था और इसी दौरान CJI भड़क गए और वकील को चेतावनी भी दे दी। CJI ने कोर्ट को धमकाने की कोशिशों के खिलाफ वकील को चेतावनी दी थी। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वकील से पूछा था कि आप आम तौर पर कहां प्रैक्टिस करते हैं? आप अपनी आवाज उठाकर हमें डरा नहीं सकते।

CJI ने वकील के व्यवहार का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे करियर के 23 साल में ऐसा नहीं हुआ है और मेरे आखिरी साल में भी ऐसा नहीं होगा। उन्होंने वकील से कहा कि आप अपनी आवाज धीमी करें। क्या आप देश की सुप्रीम अदालत के सामने इसी तरह बहस करते हैं? क्या आप हमेशा न्यायाधीशों पर इसी तरह चिल्लाते हैं।