सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई की मां कमलताई गवई ने बुधवार को कहा कि वह पांच अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने एक खुले पत्र में कहा कि इस खबर से उपजे विवाद और उन पर लगे आरोपों व बदनामी के कारण उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल न होने का फैसला किया।

CJI गवई की मां ने ठुकराया RSS का निमंत्रण

84 वर्षीय कमलताई ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें 5 अक्टूबर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। उन्होंने पत्र में लिखा, “जैसे ही कार्यक्रम की खबर प्रकाशित हुई, कई लोगों ने न केवल मुझ पर बल्कि दिवंगत दादासाहेब गवई (उनके पति, बिहार के पूर्व राज्यपाल आर.एस. गवई) पर भी आरोप लगाना और आलोचना करना शुरू कर दिया। हमने (डॉ. भीम राव) आंबेडकर की विचारधारा के अनुसार अपना जीवन जिया है, जबकि दादासाहेब गवई ने अपना जीवन आंबेडकरवादी आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया था। विभिन्न विचारधाराओं वाले मंच पर अपनी विचारधारा साझा करना भी महत्वपूर्ण है, जिसके लिए साहस की आवश्यकता होती है।”

कमलताई ने कहा कि उनके पति जानबूझकर विपरीत विचारधाराओं वाले संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और वंचित वर्गों के मुद्दों को उठाते थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह आरएसएस के कार्यक्रमों में तो शामिल होते थे, लेकिन उसके हिंदुत्व को कभी स्वीकार नहीं किया।

RSS के 100 साल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जारी सिक्के में क्या है खास? पीएम मोदी ने बताया

मैं बीमार हूं और इलाज चल रहा- कमलताई

कमलताई ने लिखा, “अगर मैं (5 अक्टूबर के आरएसएस समारोह में) मंच पर होती, तो मैं आंबेडकरवादी विचारधारा को सामने रखती। लेकिन जब मुझे और मेरे दिवंगत पति को आरोपों का सामना करना पड़ा और एक कार्यक्रम की वजह से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई, तो मुझे बहुत दुख हुआ और संघ के समारोह में न जाने और इसपर विराम लगाने का फैसला किया। मैं बीमार हूं और इलाज चल रहा है।”

गवई की मां कमलताई गवई को महाराष्ट्र के अमरावती में 5 अक्टूबर को होने वाले विजयादशमी समारोह में चीफ गेस्ट बनने के लिए RSS ने आमंत्रित किया था। यह कार्यक्रम अमरावती के किरण नगर इलाके में स्थित श्रीमती नरसम्मा महाविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाला है। वहीं एक दिन पहले कमलताई के बेटे और सीजेआई के भाई राजेंद्र गवई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, “मेरी मां को 5 अक्टूबर को अमरावती में आयोजित होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है और मेरी मां ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। ये जो पांच तारीख का कार्यक्रम है वो मुख्य कार्यक्रम नहीं है। मुख्य कार्यक्रम विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर को है।” हालांकि अब कमलताई ने निमंत्रण ठुकरा दिया है।