नागरिकता कानून में दिल्ली में जामिया छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), यूपी में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। एएमयू छात्रों ने यह प्रदर्शन जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किया।
छात्रों के विरोध की खबर पर जिला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि छात्रों की तरफ से पत्थरबाजी की गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। पुलिस का कहना है कि छात्रों की तरफ से पथराव में 5 जवान घायल हो गए हैं।
#WATCH Aligarh: Police fire tear gas shells at protesters outside Aligarh Muslim University campus after protesters pelted stones at them. (Note: abusive language) #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/lUiXJUtkRx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 15, 2019
मामला बढ़ने पर स्थानीय डीआईजी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार उन्होंने छात्रों को समझा कर शांत कराने का प्रयास किया। इसके बावजूद छात्र नहीं माने। छात्रों के पथराव में डीआईजी भी घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है।