नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019 ) सोमवार को लोकसभा में पास हो गया। 6 घंटे तक चली बहस के दौरान बिल को लेकर चर्चा हुई। बिल के पक्ष में 311 संसदों ने वोट दिया जबकि बिल के खिलाफ 80 वोट पड़े। इस बिल के पास होने के बाद देशभर में कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने विवादित बयान दिया है।

हरनाथ सिंह ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं वो देश के साथ विश्वासघात और गद्दारी कर रहे हैं। दरअसल, पत्रकार ने पूछा कि जितनी आसानी से लोकसभा से यह बिल पास हुआ क्या राज्यसभा से भी यह बिल उतनी ही आसानी से पास हो पाएगा?

इस पर उन्होंने कहा कि , ”निश्चित तौर पर पास हो पाएगा और ऐसे लोग जो इस देश की एकता अखंडता देश की सार भौमिकता देश के मान, सम्मान स्वाभिमान में विश्वास रखते हैं वो सब लोग इस नागरिकता संसोधन विधेयक को समर्थन करेंगे और स्पष्ट तौर से यह भारी बहुमत से पास होगा।”

इस पत्रकार ने पूछा कि राज्यसभा में संख्या बल कम है, लोकसभा में आपके सांसद ज्यादा थे तो बिल पास कराने में आसानी हुई। इस पर उन्होंने कहा कि , यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह देश की एकता से जुड़ा हुआ मुद्दा है। जो लोग देश की एकता और अस्मिता में विश्वास रखते हैं। वो सब हमारे साथ हैं।

विपक्षी पार्टियों के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो दल इसका विरोध कर रहे हैं उनको इस देश की पवित्र मिट्टी की सुगंध की पहचान नहीं है, हिंदुस्तान का इतिहास उठाकर देख लीजिए, सिकंदर पोरस से लेकर कर के। देश के प्रति घात करने वाले लोग, देश के साथ गद्दारी करने वाले लोग जाने-अनजाने में यह काम कर रहे हैं।