Citizenship Amendment Act: ‘दुनिया के 150 देशों में रह सकते हैं मुसलमान, पर भारत छोड़ कहां जाएंगे हिन्दू?’ यह कहना है गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो चुके हैं। लेकिन अब इसपर बीते मंगलवार (24-12-2019) को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में सीएम विजय रुपाणी ने सीएए को लेकर यह बात कही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नए नागरिकता कानून के समर्थन में गुजरात के 62 अलग-अलग शहरों में रैलियां की। राज्य के सीएम विजय रुपाणी अहमदाबाद में रैली का नेतृत्व कर रहे थे तो वहीं राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा में रैली कर रहे थे। अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए विजय रुपाणी ने कहा कि ‘भारत में मुस्लिम खुश थे और उनकी जनसंख्या 9 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत हुई…क्योंकि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष है और वो भारत में एक बेहतर जीवन गुजारते हैं।’
विजय रुपाणी ने कहा कि ‘पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान किया जाता है, उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है और उनके साथ रेप होता है। वो काफी पहले भारत आए…लेकिन उन्हें सुविधाओं का लाभ इसलिए नहीं मिलता क्योंकि वो भारतीय नागरिक नहीं हैं। ऐसे 150 देश हैं जहां मुस्लिम रह सकते हैं, लेकिन हिंदुओं के लिए सिर्फ एक देश है-भारत।’ इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्ष पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लोगों को भटका कर देश में असहजता उत्पन्न कर रहे हैं जिसकी वजह से उग्र आंदोलन हो रहे हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। देश के बंटवारे के वक्त जब महात्मा गांधी ने कहा था कि इन तीनों देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश) के रहने वाले हिंदू जब चाहे भारत वापस आ सकते हैं..तो फिर कांग्रेस इसके खिलाफ क्यों है?’
विजय रुपाणी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये चुनावी वादे की याद दिलाते हुए कहा कि ‘चुनाव के वक्त पार्टी ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम आर्टिकल 370 हटाएंगे…हमने राम जन्मभूमि के लिए रास्ता तैयार करने की बात कही थी…तीन तलाक को लेकर भी हमने वादा किया था…रिफ्यूजियों को नागरिकता देने के लिए सीएए की बात और घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी की बात भी कही गई थी।’