चीन के ग्लोबल टाइम्स ने भारत की जमकर तारीफ की है। एक लेख में उसने भारत की शक्ति को भी माना है और पीएम मोदी के नेतृत्व को भी सराहा है। लेख में जोर देकर कहा गया है कि भारत अब रणनीतिक रूप से ज्यादा विश्वास से भरा दिखता है, वो विकास के प्रति ज्यादा सक्रिय हो चुका है।

ग्लोबल टाइम्स के लेख में लिखा गया कि भारत अपने एक्सपोर्ट पर ज्यादा जोर दे रहा है। उसका भारत वाला नेरेटिव ज्यादा उभरकर सामने आ रहा है, वो ज्यादा आत्मविश्वास से भरा लगा रहा है। लेख में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भारत अब हर कीमत पर गुलामी वाली मानसिकता से मुक्त होना चाहता है, वो पूरी दुनिया का मेंटर बनना चाहता है, फिर चाहे वो राजनीतिक रूप से हो या फिर सांस्कृतिक रूप से। जानकारी के लिए बता दें कि ये लेख फुडन यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक झांग जियाडोंग द्वारा लिखा गया था।

अब वैसे तो भारत की बढ़ती ताकत की तारीफ कई मौकों पर हुई है, लेकिन चीन की तरफ से ऐसा होना हैरान करता है। चीन के साथ पिछले कुछ सालों से भारत के रिश्ते तल्ख चल रहे हैं, आलम ये है कि सीमा पर तनाव बढ़ता चला गया है। उस बीच अगर चीन की सरकार का सबसे बड़ा मुखपत्र माना जाने वाला ग्लोबल टाइम्स पीएम मोदी की तारीफ कर दे, तो पूरी दुनिया के लिए इसके मायने बढ़ जाते हैं।

वैसे ये तारीफ भी उस समय की गई है, जब चीन पूरी दुनिया के निशाने पर है। असल में ऐसी अटकलें चल रही हैं कि चीन कुछ खतरनाक करने की तैयारी कर रहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में लोप नूर नाम की एक जगह है जहां पर 1964 में सबसे पहले परमाणु परीक्षण किया गया था। अब दावा ये हुआ है कि उस इलाके में फिर कुछ ऐसी गतिविधियां दिखी हैं जिनसे अंदेशा उठना शुरू हो गया है कि शी जिनपिंग किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कई जगहों पर वर्टिकल ड्रिलिंग देखी गई थी, यानी कि गहरे गड्ढे हैं। जानकारी मिल रही है कि नए तरह के परमाणु हथियार तैयार करने के लिए चीन गुपचुप तरीके से इसे अंजाम दे रहा है।