भारत सरकार ने अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया से देश लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जर्काता में भारतीय दूतावास के फर्स्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल रविवार को बाली पहुंचे और  छोटा राजन से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई और मुंबई पुलिस की 6 सदस्‍यीय टीम रविवार को इंडोनेशिया के बाली पहुंच गई। छोटा राजन पर हमले की आशंका के मद्देनजर भारत सरकार उसे बेहद टाइट सिक्‍युरिटी में देश लाने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि छोटा राजन को वापस लाने वाली टीम में कुछ कमांडोज भी भेजे गए हैं। अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम कई बार छोटा राजन पर हमले करा चुका है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि छोटा की गिरफ्तारी की खुशी में उसने पाकिस्‍तान में एक पार्टी भी रखी थी।

छोटा राजन कभी दाऊद इब्राहिम का बेहद खास था। ऐसा कहा जाता है कि मुंबई बम धमाकों के बाद से दोनों ने रास्‍ते अलग कर लिए। सूत्रों का कहना है कि भारतीय इंटेलिजेंस एजेंसियां दाऊद के राज उगवलाने के लिए राजन का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। मुंबई में छोटा राजन पर करीब 70 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 20 हत्‍या के केस हैं।

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें  और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें