Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल एक्शन ले रहे हैं और आज शनिवार को एक बार फिर सुकमा में नक्सलियों से एनकाउंटर में 16 को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि अभी भी उन्होंने कई नक्सलियों को घेर रखा है और एनकाउंटर अभी भी चल रहा है।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने सुकमा के एसपी किरण चव्हाण द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया है कि सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर के चलते 16 नक्सली मारे गए हैं।
16 नक्सलियों की मौत की पुष्टि
नक्सलियों के खिलाफ जारी एनकाउंटर को लेकर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया है कि 16 नक्सलियो के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा इस सफल ऑपरेशन में 2 जवान मामूली तौर पर चोटिल हुए हैं।
टीएमसी में बेलगाम हो गए विधायक? समझिए सबक सिखाने के लिए क्या प्लान बना रही ममता बनर्जी की पार्टी
नक्सलियों के कमांडर के छिपे होने की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सोर्सेज से पता चला था कि नक्सलियों का कमांडर जगदीश गोगुंडा इलाके में छिपा हुआ है। इसके चलते डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था और सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई।
माइक बंद होने को लेकर स्पीकर और विपक्ष में टकराव, ओम बिरला ने नहीं दिया जवाब तो आक्रामक हुई कांग्रेस
रायपुर भेजे जाएंगे घायल जवान
अधिकारियो ने बताया है कि इस ऑपरेशन में घायल हुए दोनों जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा जाएगा। वहीं मुठभेड़ को एसपी किरण चव्हा अपने वॉर रूम से मॉनीटर कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने यह भी बताया है कि एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।