लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने छत्तीसगढ़ में बडी संख्या में दलित और आदिवासी महिलाओं की मौत की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए आज वहां के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘वैसे तो दलित, आदिवासी और अन्य उपेक्षित वर्ग के लोगों पर जुल्म ज्यादती और उनका शोषण किए जाने, उन्हें न्याय नहीं मिलने की शिकायतें लगातार विभिन्न राज्यों खासकर भाजपा शासित गुजरात और छत्तीसगढ से लगातार आती रहती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘… परंतु छत्तीसगढ में सरकारी शिविरों में अव्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं के घोर अभाव के बीच दलित और आदिवासी समाज की गरीब मासूम महिलाओं की नसबंदी के कारण मौत और बडी संख्या में उनके बीमार पडने की घटना काफी दर्दनाक और दिल दहलाने वाली है।’’
मायावती ने कहा कि इस घटना को लेकर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की असंवेदनशीलता अफसोसजनक है। छत्तीसगढ के स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए, तभी घटना की सही और निष्पक्ष जांच हो सकती है।