Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी मालवाहक वाहन के पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में चांदामेटा गांव के पास उस समय हुई जब पीड़ित साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिनी मालवाहक वाहन, जिसमें करीब तीन दर्जन लोग सवार थे। उसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया। उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य का इलाज दरभा के एक अस्पताल में चल रहा है।
कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच सड़क हादसे की सूचना मिली थी। दरभा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मिनी ट्रक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सवार थे। रास्ते में तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
चारों ग्रामीण चांदामेटा गांव के बताए गए हैं। कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी ली जा रही है। घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास जारी है। घायलों में 10 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी ग्रामीण मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों का सीआरपीएफ कैम्प में मौजूद डॉक्टरो ने इलाज किया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायलों को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें-
कुवैत में दिख रहा मिनी हिंदुस्तान, भारतीय समुदाय के बीच बोले PM मोदी