छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए। साथ ही इस हमले में एक जवान भी घायल हो गया। बीजापुर में हुए इस नक्सली हमले को लेकर राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम अपने जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने समाचार एजेंसी पीटीआई को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे बीजापुर जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में एक छोटी नदी के पास हुई। यह घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर निकला था।
उन्होंने कहा कि जब गश्ती दल जंगल में डोंगल चिंता नामक छोटी नदी के निकट घेरा डाल रहा था, तभी उसके ऊपर माओवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। आईजी ने कहा कि इस घटना में 168वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट एस बी तिर्की शहीद हो गये और अप्पा राव नामक एक जवान घायल हो गया। घटना वाले इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर भेजे गये हैं। फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घायल जवान को तथा शहीद अधिकारी को जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है।
बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस.बी. तिर्की की शहादत का समाचार दुखद है। ईश्वर उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। इस घटना में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं। हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।