छत्तीसगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद विष्णुदेव साय नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायकों के साथ बैठक के बाद पर्यवेक्षकों ने नए सीएम के नाम का ऐलान किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विष्णुदेव साय के नाम का प्रस्ताव किया और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उनका समर्थन किया। इससे पहले सरकार का मुखिया चुनने के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे। रविवार की सुबह ही पार्टी पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के लिए रवाना हुए थे। पर्यवेक्षकों ने वहां पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक कर नए नेता का चुनाव किया। मुख्यमंत्री पद की रेस में अनुसूचित जनजाति वर्ग के नेताओं लता उसेंडी, गोमती साय और रेणुका सिंह के नाम भी आगे चल रहे हैं। हालांकि बैठक में विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान किया गया।
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रमुख अरुण साव रायपुर में मौजूद हैं। दोपहर दो बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी बैठक में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में नए नेता के चुनाव के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक लंच के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
छत्तीसगढ़ में नए सीएम के चुनाव के लिए विधायकों से बातचीत करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच गए हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Union Health Minister and BJP leader Dr Mansukh Mandaviya arrives in Raipur, Chhattisgarh pic.twitter.com/74iR4nnZyx
— ANI (@ANI) December 10, 2023
रायपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अर्जुन मुंडा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और राज्य प्रमुख अरुण साव विचार विमर्श में जुट गए हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | BJP Observers for Chhattisgarh and Union Ministers Sarbananda Sonowal, Arjun Munda, BJP national general secretary Dushyant Gautam and Chhattisgarh BJP chief Arun Sao at BJP office in Raipur pic.twitter.com/2vnZbsdJXh
— ANI (@ANI) December 10, 2023
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अरुण साव नए सीएम के चुनाव के लिए आज होने जा रही बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch | Chhattisgarh BJP chief Arun Sao arrives at the party office in Raipur pic.twitter.com/fI9sQl2o82
— ANI (@ANI) December 10, 2023
छत्तीसगढ़ में विधायक दल की रविवार दोपहर बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर ‘सस्पेंस’ खत्म होने की संभावना है। भाजपा ने पिछले महीने विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित 54 विधायकों की बैठक रविवार दोपहर 12 बजे होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय खत्म होने की संभावना है।