इस बार गणतंत्र दिवस का दिन छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी परिवारों के लिए बेहद खास होगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से कवर्धा जिले के छह बैगा आदिवासी परिवारों को दिल्ली आने का न्योता मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने और इस खास अवसर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है।
जीवन में पहली बार करेंगे दिल्ली की यात्रा
ये परिवार न केवल गणतंत्र दिवस की परेड देखेंगे, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उनके साथ डिनर भी करेंगे। इनमें से एक परिवार जगातिन बैगा और उनके पति फूल सिंह का है। न्योता मिलने के बाद इन परिवारों में खुशी की लहर है। फूल सिंह ने बताया कि वह पहली बार दिल्ली जा रहे हैं और इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना उनके लिए सपना सच होने जैसा है।
दिल्ली यात्रा के दौरान ये परिवार न सिर्फ राष्ट्रपति भवन में वक्त बिताएंगे, बल्कि प्रधानमंत्री आवास और संसद भवन जैसी प्रतिष्ठित जगहों का दौरा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें…गणतंत्र दिवस के मद्देनजर फुल ड्रेस रिहर्सल आज, बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बैगा जनजाति को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस समुदाय के पास बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और आजादी के इतने वर्षों बाद भी इनके गांवों का समुचित विकास नहीं हो पाया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो स्वयं एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं, ने इस पहल के माध्यम से इन परिवारों को एक ऐसा मंच दिया है, जहां वे अपने जीवन के इस खास पल को देश के साथ साझा कर सकें। यह अवसर न केवल इन परिवारों के लिए बल्कि पूरे बैगा समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।
कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एएनआई से कहा, “यह गर्व की बात है कि 6 बैगा परिवारों को भारत के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन्हें एक घर और कुछ अन्य लाभ मिले हैं… वे 23 जनवरी तक वहां पहुंच जाएंगे। वे राष्ट्रपति के साथ भोजन करेंगे और पीएम मोदी से मिलेंगे। बैगा परिवार बहुत खुश हैं…।”
भाजपा विधायक भावना बोहरा (Bhawna Bohra) कहती हैं, “यह पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बहुत गर्व की बात है, इन परिवारों को भारत के राष्ट्रपति के साथ भोजन करने और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। मैं उनसे मिली हूं और वे बहुत खुश हैं…”