Bharat Jodo Yatra Congress: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच भाजपा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसकी कीमत 41 हजार रुपये से ज्यादा थी। इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार(9 सितंबर) को पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को एकजुट करने में लगी है लेकिन भाजपा अभी भी टी-शर्ट और खाकी शॉर्ट्स में फंसी हुई है।
भूपेश बघेल ने एक ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ऐसे तो तरस आता है, कन्याकुमारी-कश्मीर, अब तक की सबसे बड़ी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के पास एक ‘टी-शर्ट’ है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब एक दल देश को एकजुट कर रहा है तो बाँटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है। डर अच्छा लगा।”
बता दें कि बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि ‘भारत जोड़ी यात्रा’ के दौरान महंगाई का मुद्दा उठाते रहे राहुल गांधी ने शुक्रवार को 41,257 रुपये की टी-शर्ट पहन रखी थी।
हरदीप सिंह पुरी की सलाह:
वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मशविरा देते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता अपनी इस यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्यों से अपने वाहनों में ईंधन भरवाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता 12 राज्यों से 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। ऐसे में अगर वे अपने वाहनों में भाजपा शासित राज्यों से डीजल भरवाते हैं तो वे प्रति वाहन 1,050-2,205 रुपये बचा सकते हैं।
राहुल गांधी ने क्या कहा:
कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं इस यात्रा में शामिल हूं न कि नेतृत्व कर रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भाजपा-आरएसएस द्वारा देश में फैलाई गई नफरत से हुए नुकसान की भरपाई करना है।