Chhattisgarh CBI Raid: सीबीआई ने साल 2022 में आयोजित लोक सेवा आयोग परीक्षा (CG PSC Exam Scam 2024) में भाई-भतीजावाद के आरोपों के मामले मे छत्तीसगढ़ के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने खुद ही इस छापेमारी की जानकारी शेयर की है। यह छापेमारी नेताओं समेत परीक्षा में शामिल होने वाले संदिग्ध अभ्यर्थियों के अलग-अलग 15 ठिकानों पर हुई है।
बता दें कि सीबीआई ने राज्य के कई जिलों में सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी थी। इसमें पूर्व राज्यपाल अमृत खालको से लेकर कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला सीजीपीएससी के पूर्व चेयरपर्सन टामन सोनवाली और श्रम पदाधिकारी सुनीता जोशी का मायका महासुमंद का हरदी गांव शामिल है।
भर्ती में नियमों को अवहेलना
ध्यान देने वाली बात यह है कि सुनीता जोशी, पूर्व चेयरपर्सन की भांजी है। 2023 में सुनीता जोशी का श्रम पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ था। इसके पहले वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भी थीं। इन सभी लोगों से घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोप है कि छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के दौरान अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदारों की भर्ती के लिए नियमों तक को ताक पर रख दिया गया था। ऐसे में सीबीआई अब इन सभी संदिग्धों और कथित आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस नेता के बेटे की नियुक्ति पर सवाल
भर्ती में लगने वाले आरोपों को लेकर जांच और कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने सीबीआई को जांच सौंपी दी थी जिसे केंद्र भी सहमति मिल गई थी। अब इसी केस में सीबीआई की कार्रवाई ताबड़तोड़ तरीके से जारी है और अभी तक पिछले 8 घंटों से सीबीआई की यह छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर सीबीआई ने दबिश दी है। सीबीआई की 5-10 सदस्यीय टीम यदुनंदन नगर स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंची है। राजेंद्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला का भी इस केस में नाम उछल चुका है।
राजेंद्र शुक्ला से होगी पूछताछ
स्वर्णिम शुक्ला वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुआ था। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का पद मिला है। मामले की जांच के दौरान सीबीआ ने स्वर्णिम के नाम को लेकर भी सवाल के उठाए हैं। अब बताया जा रहा है कि इस केस में फर्जीवाड़े से संबंधित मामलों में भी एफआईआर की जा रही है। इसी को लेकर सीबीआई की टीम हाइटेक बस स्टैंड के पास स्थित नए मकान भी पहुंची है और इस मामले में राजेंद्र शुक्ला से भी सवाल पूछे जा रहे हैं।
