ऑनलाइन गेम पबजी की तरफ युवाओं का आकर्षण काफी अधिक देखा गया है। इसकी लत में 19 साल के एक लड़के ने खुद की किडनैपिंग का स्वांग रच डाला। बता दें कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सरगुजा जिले के सोनपुर कला गांव निवासी वाशु विश्वकर्मा ने घर से पैसे ऐठने के चक्कर में अपने किडनैपिंग की कहानी गढ़ी। हालांकि इसमें वो पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सका।
बता दें कि 19 साल का वाशु 10 दिसंबर को 14 हजार रुपये लेकर अपने घर से भाग गया था। इसके बाद उसने अपने घर व्हाट्सअप पर अपनी फोटो भेजी। जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। फोटो के साथ 4 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई थी। इसे देखकर उसके परिवार वाले परेशान हो गये। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन का पता लगाया।
पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार: मालूम हो कि वाशु अपना मोबाइल बार-बार बंद कर रहा था। इससे पुलिस को कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा हुआ। बाद में पुलिस को वाशु की लोकेशन विलासपुर के ही तेलीपारा में एक होटल में मिली। जहां से उसे पकड़ लिया गया। बता दें कि वाशु घर से 4 लाख रुपये लेना चाहता था। इन पैसे को दांव पर लगाकर वो एक करोड़ जीतने का सपना देख रहा था।
जीतना चाह रहा था एक करोड़: घर वालों ने पुलिस को जानकारी दी कि वाशु पबजी गेम के चक्कर में अपनी बाइक तक भी बेच चुका है। वहीं पुलिस ने जब वाशु से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पबजी गेम में वह 4 लाख लगाकर 1 करोड़ रुपए जीतना चाह रहा था। फिलहाल वंश उर्फ वाशु पर अब फर्जी मामला बताकर पुलिस को उलझाने के आरोप को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में भी ऐसा मामला: आपको बता दें कि ऑनलाइन गेम की लत के चलते यह पहला आपराधिक मामला नहीं है। राजस्थान के नागौर में 16 साल के नाबालिग को ‘पबजी’ और ‘फ्री फायर’ लत में अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबा हत्या करने के आरोप में डिटेन किया गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग के ऊपर गेम के चलते काफी कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची।