Shivaji Maharaj Statue Collapses: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक किले में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिर गई है। इस मूर्ति का अनावरण पीएम मोदी ने किया था। एक अधिकारी ने बताया कि मालवण में मौजूद राजकोट किले में 35 फुट ऊंची मूर्ति दोपहर करीब एक बजे ढह गई। अधिकारी ने यह भी कहा कि एक्सपर्ट यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि मूर्ति किन वजहों से गिरी है। जिले में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और इससे कितना नुकसान हुआ है उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया था। उन्होंने किले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
विपक्ष ने लगाया आरोप
छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के बाद में विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं। एनसीपी (SCP) की नेता सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री किसी स्मारक या संरचना का उद्घाटन करते हैं, तो लोगों को यकीन होता है कि उनका काम हाई क्वालिटी का होगा। लेकिन सिंधुदुर्ग के मालवण में राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति एक साल के भीतर ही गिर गई।
यूपी, महाराष्ट्र से मणिपुर तक बीजेपी पर प्रेशर, साथी तो बोले ही, बीजेपी से भी उठी आवाज
यह छत्रपति शिवाजी का अपमान है। खासतौर से इस स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था। यह 4 दिसंबर 2023 को नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। यह साफ है कि इस मूर्ति का काम घटिया क्वालिटी का था, जिसका मतलब है कि मूर्ति एक साल पूरा करने से पहले ही ढह गई। इस लिहाज से यह प्रधानमंत्री और लोगों के साथ खुला धोखा है। इस प्रतिमा का काम घटिया गुणवत्ता का क्यों था और कई अन्य चीजों की गहन जांच की जरूरत है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे गुट के विधायक वैभव नाइक ने घटना की कड़ी आलोचना की और सरकार पर मूर्ति को बनाने में घटिया सामान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मूर्ति का निर्माण घटिया क्वालिटी के साथ में किया गया था। अब सरकार इसकी जिम्मेदारी किसी और पर डाल देगी। इस मूर्ति को बनाने में सरकार ने पैसा खर्च किया। इसलिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए, नहीं तो शिव प्रेमी होने के नाते हम जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे।