Delhi Declares Public Holiday on November 7 for Chhath Puja Celebration: दिल्ली में छठ पर सार्वजनिक छुट्टी रहने वाली है। एलजी के प्रस्ताव को सीएम आतिशी ने हरी झंडी दिखा दी है। असल में एलजी वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक चिट्ठी लिखी थी, उस चिट्ठी के जरिए छठ के दिन सार्वजनिग छुट्टी की मांग उठी थी। अब उसी मांग को मान लिया गया है, इसे दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

p

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर उनसे छठ के तीसरे दिन 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। अभी तक 7 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान हुआ है।

वैसे जैसी दिल्ली की राजनीति रही है यहां पर एलजी और सरकार का एक मत रखना काफी मुश्किल होता है। पिछले कई सालों में ऐसे मुद्दे सामने आए हैं जहां पर सिर्फ एलजी और सरकार के बीच में तकरार की स्थिति दिखी है। जब से सीएम आदिशी ने बागडोर संभाली है, तब से भी अलग-अलग मुद्दों पर सिर्फ बहस और तकरार रही है। लेकिन छठ पर छुट्टी का मामला संवेदनशील है, यह कई लोगों पर असर डालने का काम करता है।

वैसे भी दिल्ली का एक बड़ा वर्ग छठ की पूरे दिन की छुट्टी चाहता भी था। अगर इस दिन पर छुट्टी घोषित नहीं की जाती तो दिल्ली सरकार को इसका सियासी नुकसान भी उठाना पड़ता और बड़ी तादाद में मौजूद पूर्वांचल वोटर उनसे छिटक सकता था। माना जा रहा है कि इसी वजह से एलजी और दिल्ली सरकार की राय इस मुद्दे पर एक समान है।