छठ पर्व के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किया है। छठ पर्व के मौके पर रेल यात्रियों की जुटने वाली भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए भी तैयारी की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है। छठपर्व पर रेलवे की तैयारिया पूर्ण, विशेष ट्रेनों के साथ ही स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम, और कोच के सामने ही ऑनबोर्ड टिकट चैकिंग स्टॉफ की होगी तैनाती।
खबरों के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन पर भीड़ ना बढ़े इसके लिए स्टेशन परिसर में होल्डिंग एरिया बनाई गई है। इसके अलावा नई दिल्ली में केंद्रीय अस्पताल को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक स्टेशन त्योहारों के मौसम में दिल्ली से भारी संख्या में लोग पूर्वांचल की तरफ बढ़ते हैं। ऐसे में लोगों की यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि ट्रेनों के आगमन से ठीक पहले उनके प्लेटफार्मों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। फुट ओवर ब्रीज और प्लेटफार्म की भीड़ को सलीके से मैनेज करने के आदेश दिया गया है।
