चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बालाचंद्रन ने कहा कि रामनाथपुरम, शिवगंगई, थुथुकुडी और विरुधुनगर सहित चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। चेन्नई में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तमिलनाडु और पुदुचेरी में मध्यम बारिश के साथ दक्षिण-पश्चिम बंगाल सागर में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। चक्रवात के कारण मछुआरे कुमारी सागर क्षेत्र में नहीं जाते हैं।
भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के कई इलाकोंं में स्कूल बंद रहे। इनमें रामनाथपुरम, सिवागंगई, अरियालुर, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टई, थूथुकुडी और तिरुवरुर स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य में लगातार हालात खराब होते दिख रहे हैं।
तमिलनाडु के पश्चिमी जिले इरोड में भवानी नदी के तटों के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी पर बने बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है। लोअर भावनी प्रोजेक्ट जलाशय में जलस्तर 105 फुट के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया और जलसंग्रहण क्षेत्र में पानी अधिकतम 32.8 टीएमसी फुट की क्षमता के मुकाबले 32 टीएमसी फुट से ऊपर जमा हो गया है। जलस्तर बढ़ने की वजह से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सोमवार (02 दिसंबर) की सुबह 3,500 क्यूसेक से तीन गुणा ज्यादा यानि 11,950 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा।
Rameswaram: Water-logging in Gandhi Nagar and Thiruvalluvar Nagar areas following heavy rainfall in the region due to northeast trade winds. #TamilNadu pic.twitter.com/vEQ00NU1da
— ANI (@ANI) December 3, 2019
उत्तर-पूर्वी मॉनसून के कारण तमिलनाडु के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, करीब 20 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। इनमें 15 लोगों की मौत सोमवार (02 दिसंबर) की सुबह हुई है। बता दें कि नादूर कन्नपम में भारी बारिश के चलते 3 मकान व दीवार ढह गए। गौरतलब है कि चेन्नई में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी बारिश हुई, जबकि ईस्ट कोस्ट रोड और ओल्ड महाबलीपुरम रोड इलाकों में 112 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटे तक तमिलनाडु में भारी बारिश होने का अनुमान है।
तमिलनाडु में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में बारिश से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। वहीं करीब 1000 लोगों के रिलीफ कैं में शरण लेने की बात सामने आ रही है। अगले कुछ घंटों में और भारी बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।
राज्य में लगातार हो रही बारिश से फसलें काफी प्रभावित हुई हैं। पानी से कई इलाकों में खेत डूबे मिले। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और वर्षा होने की संभावना जताई है।
चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बालाचंद्रन ने कहा कि रामनाथपुरम, शिवगंगई, थुथुकुडी और विरुधुनगर सहित चार जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। चेन्नई में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा बन रहा है। ऐसे में कई इलाकों में पानी भरने की खबर सामने आई है।
तमिलनाडु में भारी बारिश को देखते हुए राज्य के 7 जिले स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि जिले के रामनाथपुरम, सिवागंगई, अरियालुर, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टई, थूथुकुडी और तिरुवरुर स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
चेन्नई के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दीवार ढहने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और राज्य आपदा राहत कोष से उनके परिवारों को 4-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। पुलिस ने कहा कि दस महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश के चलते मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। इसके साथ करीब 1000 लोगों ने रिलीफ कैंप में शरण लिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक और भी बारिश होने की संभावना जताई है।
तमिलनाडु के पश्चिमी जिले इरोड में भवानी नदी के तटों के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि जलग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी पर बने बांध में पानी का स्तर बढ़ गया है। लोअर भावनी प्रोजेक्ट जलाशय में जलस्तर 105 फुट के अपने अधिकतम स्तर पर पहुंच गया और जलसंग्रहण क्षेत्र में पानी अधिकतम 32.8 टीएमसी फुट की क्षमता के मुकाबले 32 टीएमसी फुट से ऊपर जमा हो गया है।
मौसम विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए यह कहा है कि अगले दो दिन तक राज्य में तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि लगातार हो रही बारिश से परेशान है लोग जिसमे कई लोगों के मर जाने की भी खबर सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि आज तड़के हुए हादसे में दो नाबालिग सहित 15 लोग मारे गए। बयान में उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए राज्य आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
थंजावुर के मुनद्रम में अपने घर में सो रहे 70 वर्षीय दुरैकन्नू की शुक्रवार रात दीवार के एक हिस्से के गिरने से मौत हो गई। पुडपकोट्टई बाजार में बाइक से जा रहे 50 वर्षीय किसान कांडासामी नियंत्रण खो देने से पानी में गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। अरियालुर के मुनियानकुरुची गांव की 40 वर्षीय दिव्यांग पूनगोठाई की शनिवार को पड़ोसी की दीवार के एक हिस्से के गिरने से जान चली गई। शनिवार को ही मन्नारगुडी के पास पारवकोट्टी गांव निवासी रविचंद्रन (50) की बारिश के दौरान अपनी झोपड़ी गिरने से मौत हो गई। थंजावुर के अय्यामेपेट्टई के पास अरैयापुरम निवासी जानकी की कच्चा घर शनिवार को गिर गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। थामीराबारानी नदी के करीब निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए दक्षिण के तिरुनेलवेली जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है।
पुडुचेरी में संकरबरनी नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को रविवार को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है क्योंकि यहां से 50 किलोमीटर दूर विदुर बांध से पानी छोड़ा जाना है। पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में स्थित बांध से सोमवार को पानी छोड़ने के तमिलनाडु सरकार के फैसले के बाद यह चेतावनी जारी की गई।
मौसम विभाग ने मछुआरों को भी समुद्र में जाने से रोका है। अरब सागर में दबाव का क्षेत्र बनने के कारण वायु गति बढ़ने की संभावना को देखते हुए मछुआरों को केप कमोरिन और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इस बीच शहर के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने चेन्नई में स्थिति का जायजा लिया और भारी वर्षा के बाद हालातों की समीक्षा की।
उत्तर-पूर्व मॉनसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। इससे कई लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एन पुविरासन ने संवाददाताओं से कहा कि ऊपरी वायु प्रवाह के कारण राज्य में भारी बारिश हुई है।
तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के चार मकानों पर गिरने से चार महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 12 लोग थे। भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई। पुलिस ने बताया कि बचाव र्किमयों ने अभी तक नौ शव बरामद किए गए हैं।