चेन्नई में मंगलवार सुबह से हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। पिछले 14 घंटे में 20 सेमी बारिश के बाद हालत खराब हो गई। एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया और विमान सेवा बाधित हुई। राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। ज्यादातर कारखाने और ऑफिस पहले बंद से हैं। पानी बढ़ने के चलते कई अस्पताल भी बंद हो गए हैं।
दक्षिणी हिस्से में लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दक्षिण के उपनगरीय इलाकों में ऑफिस गए हजारों लोग मंगलवार को फंस गए थे। बस और ट्रेन सेवाएं बंद हो जाने के चलते उन्हें घर जाने में काफी दिक्कत हुई।
तमिलनाडु के कई इलाकों में सोमवार रात से ही बारिश हो रही है। दो इलाकों में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चलाने के लिए सेना को बुला लिया गया है। सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता की मांग की थी। नौसेना को भी तैयार रहने को कहा गया है।
देखें वीडियो..
बाढ़ पीड़ितों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिल की मुख्यमंत्री जयललिता से बात की ओर केंद्र की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के हिस्सों में बाढ़ की स्थिति को लेकर जयललिताजी से बात की। इस दुर्भाग्यपूर्ण घड़ी में सभी संभावित मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।’ सीएम जयललिता ने हालात का जायजा लिया और कहा कि पुलिस, अग्निशमन ओैर राहत, एनडीआरएफ, राज्य आपदा बल और तटीय गार्ड हालात पर काबू पाने के लिए तत्पर हैं।
दूसरी तरफ मौसम विभाग के अधिकारियों ने सचेत किया है कि अभी अगले चार दिनों में राज्यभर में और बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राज्य में बारिश के कारण यहां पर अब तक मरने वालों की संख्या 188 पहुंच गई है।
बाढ़ की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें…बारिश से कैसे तबाह हुआ चेन्नई, देखें Photos