Chenab Water Level Declines: भारत सरकार ने बगलिहार और सजल डैम के पूरी तरह बंद कर बाद पाकिस्तान पर वॉटर स्ट्राइक कर दी है। चिनाब नदी के वॉटर लेवल में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अखनूर में स्थानीय व्यक्ति रामसुर शर्मा ने कहा कि मैं 75 साल का हूं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने देखा है कि चिनाब नदी का पानी रोका जा सकता है। मैं पीएम मोदी को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद देता हूं।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में रामसुर शर्मा ने कहा, ‘अखनूर सेक्टर में मैंने देखा है कि मेरी 75 साल उम्र हो गई है और पहली बार देखा है कि चिनाब नदी का पानी भी बंद हो सकता है। जैसा मोदी जी ने जो फैसला किया है उस फैसले का मैं उनका बहुत धन्यवाद करता हूं और हैरान हूं कि इतना तेज बहाव चिनाब नदी के अंदर होता था और आज पूरा पानी बंद हो गया है। डेढ़ या दो फुट पानी है। मुझे लगता है कि कुछ दिनों बाद ये पानी भी बंद हो जाए।’
पीएम मोदी ने किया बड़ा फैसला – रामसुर शर्मा
स्थानीय शख्स ने कहा, ‘पहलगाम के अंदर जहां पर मिलिटेंट आए हुए थे, जो पहलगाम के अंदर उन्होंने गोली चलाकर हमारे हिंदुओं का कत्लेआम किया। आज मोदी जी ने जो फैसला किया है कि सबसे पहले पाकिस्तान का पानी बंद किया जाए। आज उनका पानी बंद हो गया है। आज मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जो भी पाकिस्तान के हालात हैं। उनके साथ में मुकाबला किया जाए। हमला किया जाए और हम जितनी भी जनता है सब आर्मी के साथ हैं। अगर कंधे से कंधा मिलाकर आर्मी के साथ में चलेंगे तो पाकिस्तान का मटियामेट करेंगे।’
खुद पानी की कमी से जूझ रहा पंजाब तो पाकिस्तान में क्यों जा रहा नदियों का पानी?
डेढ़ से दो फुट पानी ही बचा – कल्याण सिंह
वहीं स्थानीय निवासी कल्याण सिंह ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘मैं आज चिनाब के किनारे आया था। मैंने यहां पर देखा यहां पर जो पानी है। कम से कम 25 से 30 फुट बहता था और आज इसमें महज डेढ़ से दो फुट पानी ही बचा हुआ है। ये सब हमारे मोदी जी के कारण है। उग्रवादियों ने हमारे जो 28 लोगों की जान ली है उसके संदर्भ में जो मोदी जी ने सिंधु जल समझौते को रद्द किया है। उससे हमें बहुत ज्यादा खुशी है। पाकिस्तान आने वाले समय में बूंद-बूंद को तरसेगा। हम यह चाहते हैं कि एक बूंद पानी भी पाकिस्तान को नहीं दिया जाना चाहिए। यह पानी किसी और जगह पर इस्तेमाल किया जाए। हमारा पूरा अखनूर का इलाका, हम भारतीय सेना के साथ हैं और पीएम मोदी के साथ हैं। पीएम मोदी का जो भी फैसला है वो बहुत ही अच्छा है। आने वाले समय में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जाए।’