Chamoli Train Accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के पीपलकोटी में टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन की टनल के अंदर मजदूरों को लाने वाली 2 लोको ट्रेन आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में 60 मजदूर घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना रात करीब 9:30 बजे हुई जब दो ट्रेनें सुरंग से गुजर रही थीं और लोगों को वर्किंग साइट तक ले जा रही थी।
टक्कर की वजह से सुरंग के अंदर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। मजदूर बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए संघर्ष कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लोग और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया, “कल रात करीब 9:30 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान सुरंग में चल रही दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। ट्रेनों में 109 लोग सवार थे, जिनमें से 60 घायल हो गए। 42 लोगों को जिला अस्पताल में और 17 लोगों को पिपलकोटी के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई लोकल ट्रेन, 7 की मौत, कई यात्री घायल
सुरंगों के अंदर किया जाता है लोको ट्रेनों का इस्तेमाल
अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों, अधिकारियों और सामग्रियों को लाने-ले जाने के लिए सुरंगों के अंदर लोको ट्रेनों का आमतौर पर उपयोग किया जाता है। चमोली के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि 10 घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए गोपेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ज्यादातर मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल मजदूरों को विशेष निगरानी में रखा गया है। डॉक्टर उनकी हालत पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
चमोली जिले में हेलंग और पिपलकोटी के बीच अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की विष्णुगढ़-पिपलकोटी जलविद्युत परियोजना का निर्माण कार्य चल रहा है। यह परियोजना चार टर्बाइनों के माध्यम से 111 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी और अगले साल तक पूरी होने की उम्मीद है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को दुर्घटना का कारण बताया गया है। हालांकि, प्रशासन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन के सपनों के बीच मौत की पटरियां क्यों नहीं थम रहीं?
