CRPF Attacked : झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में अभी सीआरपीएफ के पांच जवानों के जख्मी (CRPF Jawans Injured) होने की खबर सामने आ रही है। जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ है, वहां से जवानों को रेस्क्यू किया जा रहा है। बता दें कि हाल के वर्षों में सरकार ने नक्सल नेटवर्क पर कड़ा प्रहार किया है लेकिन फिर भी कई जगहों पर नक्सली एक्टिव हैं। इन जगहों में झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई इलाके शामिल हैं।

नवंबर में CRPF डॉग ने बचाई थी कई जानें

इससे पहले पिछले साल नवंबर के अंत में सीआरपीएफ के एक डॉग (CRPF Dog) ने झारखंड के जोभी खुटवार इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED का पता लगाकर कई जीवन बचाए थे। तब सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारियों ने बताया था कि जोभी खुटवार में IED की खुफिया जानकारी मिलने पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिस CRPF डॉग ने इस IED का पता लगाया वह K9 यूनिट का हिस्सा है, जो पेट्रोलिंग टीम्स की मदद करता है।

सीआरपीएफ की K9 यूनिट (CRPF K9 Unit) घात लगाकर किए जाने वाले हमले (Ambush) या विस्फोटक (Explosive) का पता लगाने की अपनी क्षमता के लिए पहचानी जाती है। इस यूनिट के डॉग्स को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों (Naxal Affected Areas) में ऑपरेशन के लिए खास तौर पर ट्रेन किया जाता है और येअक्सर इन क्षेत्रों में काम करने वाले CRPF जवानों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं।

दो हफ्ते पहले रांची में बड़े नक्सली ने किया सरेंडर

इससे पहले 28 दिसंबर को झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब CPI (M) से जुड़े एक बड़े नक्सली नेता अमन गंझू (Naxal Leader Aman Ganjhu) ने राजधानी रांची में सरेंडर (Surrender) कर दिया। अमन गंझू के ऊपर 19 लाख रुपये का इनाम था। उसने 18 साल पहले CPI (M) ज्वॉइन की थी। पुलिस ने बताया कि अमन गंझू CPI (M) का रिजनल कमांडर (Regional Commander) था। वह साल 2004 से सक्रिय सदस्य के रूप में एक्टिव था।