Coronavirus Cases News In Hindi: देश में कोरोना बूस्टर डोज के लिए गैप को कम कर दिया गया है। अब यह 9 माह की बजाए 6 महीने बाद लगवाया जा सकेगा। 6 जुलाई को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखकर इस संबंध में जानकारी दी। केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना बूस्टर डोज के गैप को कम किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज की सीमा 9 महीने या 39 सप्ताह से कम करके 6 महीने या 26 सप्ताह की सिफारिश NTAGI ने की है।

पत्र में लिखा है कि अनुभवों के आधार पर टीकाकरण को लेकर एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप समिति (एसटीएससी) ने दूसरी खुराक और एहतियाती खुराक के बीच की अवधि को कम करने की सिफारिश की है। केंद्र ने राज्यों से इस फैसले को लागू करने और बूस्टर डोज का कवरेज बढ़ाने के लिए कहा है। बता दें कि 8 साल या उससे ऊपर के सभी लोग अब 6 महीने में बूस्टर डोज ले सकेंगे।

भूषण ने कहा, “को-विन सिस्टम में सुविधा के लिए इसी तरह के बदलाव किए गए हैं।” सरकार को-विन प्लेटफॉर्म को टीकाकरण, रक्तदान और अंगदान के लिए तैयार करने के लिए भी काम कर रही है।

बता दें कि सात जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 930 नए मामले सामने आए। वहीं इस महामारी से 35 लोगों की जान गई। इन सबके बीच 14,650 मरीज ठीक भी हुए। गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामले की संख्या 1,19,457 है।

देश में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2.75 के प्रसार के बाद इसके मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने बिना देरी किए बूस्टर डोज की समय सीमा को घटाने का फैसला किया है। बता दें कि अब तक, देशभर में लगभग 4.75 करोड़ “एहतियाती खुराक” या बूस्टर शॉट्स लगाए जा चुके हैं।