गुजरात के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारतीय जनता पार्टी के छात्र संगठन ABVP ने पांच सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। वहीं विपक्षी एकता को 6 सीटों पर जीत मिली है। खबरों के मुताबिक ABVP 10 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही थी। जबकि विपक्षी एकता 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी। एबीवीपी का गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय में हर विभाग से प्रतिनिधित्व है और वह सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है।
एबीवीपी के एक बयान के अनुसार, गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र परिषद के चुनाव में कुल 11 प्रतिनिधि पदों में से एबीवीपी के उम्मीदवारों ने पांच सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की।जिसमें एप्लाइड केमिस्ट्री से कार्तिक द्विवेदी, केंद्र से डायसपोरा के दिव्यांशु यादव, नैनो से वरुण प्रताप सिंह शामिल हैं। साइन्स, लाइफ साइन्स जय जानी और केमिकल साइंस पद्भराज भट्ट ने जीत हासिल की है।
एक नेता ने बातचीत में बताया कि “यह दिलचस्प है कि जब BAPSA तीन साल से जीत रही है, तो SFI और LDSF ने पहली बार उम्मीदवार उतारे और सीटें जीतीं।” एबीवीपी ने एक नोट जारी किया जिसमें कहा गया था कि सीयूजी ने चुनाव में वामपंथी छात्रों को जीतने में मदद करने के लिए अपने स्वयं के मानदंडों का उल्लंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को मतदान के दिन कक्षाएं बंद रखी जाएंगी; हालांकि, प्रयोगशाला और अन्य लोग काम कर रहे थे, जिससे छात्रों को मतदान करने से रोका गया।
[bc_video video_id=”6105973804001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]