केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय महुरकर ने 20 जुलाई को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं। बता दें कि उन्होंने यह बातें दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ नामक पुस्तक पर आयोजित एक चर्चा के दौरान कही।
मालूम हो कि डीयू के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने की थी। इस दौरान उदय महुरकर ने कहा, “नरेंद्र मोदी भारत को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें भारत आगे नहीं बढ़ रहा हो। पीएम मोदी न केवल भारत के बल्कि दुनिया के सबसे अच्छे प्रशासक और एक योजनाकार हैं।
महुरकर ने कहा कि पीएम मोदी के मॉडल में पांच कारक शामिल हैं। पहला “पारदर्शिता, दूसरा क्रियान्वयन, तीसरा शासन में प्रौद्योगिकी का उपयोग, चौथा इनोवेशन और पांचवा व्यक्ति के गौरव पर आधारित मॉडल।” उन्होंने कहा कि हम गुजरात के सीएम रहते राज्य सरकार की ज्योतिग्राम योजना का उदाहरण हम देख सकते हैं। इससे सभी शहरी केंद्रों और गांवों में चौबीसों घंटे बिजली दी गई। यह योजना सच में सुशासन का एजेंडा तय करती है।
उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री की सारी सफलता का श्रेय उनकी अद्भुत योजना क्षमताओं को दिया जा सकता है। इसकी तुलना चाणक्य और शिवाजी जैसी ऐतिहासिक हस्तियों द्वारा की गई योजना से की जाती है।”
बता दें कि ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ रूपा पब्लिकेशन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित है। इस पुस्तक में सुधा मूर्ति, सद्गुरु, नंदन नीलेकणी और अमीश त्रिपाठी जैसी प्रसिद्ध हस्तियों का योगदान है। वहीं इस कार्यक्रम में बोलते हुए डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि अगले 20 साल देश के लिए “बहुत समृद्ध” होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महुरकर और योगेश सिंह के अलावा, कॉलेज के डीन प्रो बलराम पाणि, निदेशक, साउथ कैंपस, प्रो श्रीप्रकाश सिंह, डीन अकादमिक मामलों के प्रोफेसर के रत्नाबली भी मौजूद रहे।
