संसद भवन का सेंट्रल हॉल सज-धज कर नए राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए तैयार है। वहां नए कारपेट बिछाए गए हैं। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि गुरुवार (20 जुलाई) को आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय है। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की दिनचर्चा बदल गई है। 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे गुरुवार को आएंगे। जैसे ही कोविंद चुनाव जीतेंगे, वो राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाएंगे।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति से सबसे पहले कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की मुलाकात होगी। उसके बाद अधिकारियों की एक टीम मिलेगी जो रामनाथ कोविंद को ब्रीफिंग में सहयोग करेंगे। पीके सिन्हा के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि भी होंगे जो 25 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को बताएंगे। इसके बाद राष्ट्रपति के मिलिट्री सेक्रेटरी अनिल खोसला नव-निर्वाचित राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात करेंगे।
इन वरिष्ठ अधिकारियों की नव-निर्वाचित अधिकारियों के साथ मुलाकात खत्म होने के बाद इंडियन आर्मी में तैनात अफसरों की टीम जो राष्ट्रपति के अंगरक्षक होते हैं, वो 10 अकबर रोड की सुरक्षा अपने हाथों में ले लेंगे। बता दें कि रामनाथ कोविंद फिलहाल 10 अकबर रोड में ही रह रहे हैं। उनसे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा उस मकान में रह रहे थे।
जब तक रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में शिफ्ट नहीं हो जाते हैं, तब तक 10 अकबर रोड पर नए राष्ट्रपति के लिए एक अस्थाई सचिवालय भी काम करने लगेगा। उस सचिवालय के कर्मचारी भी वहां कल से तैनात रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी वहां विशेष सुरक्षा के इंतजाम में लगी रहेगाी।
राष्ट्रपति नहीं रहने पर प्रणब मुखर्जी को हर महीने मिलेगा कितना पैसा और होंगी क्या सुविधाएं, जानिए

