देश में कोरोना फिर से वापस आता दिख रहा है। कई राज्यों में मामले बढ़ते दिख रहे हैं तो वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट एक्सई के मामले मिल चुके हैं। इन्हीं सब को लेकर केंद्र ने पांच राज्यों को चिट्ठी लिखी है। इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, मिजोरम और हरियाणा शामिल हैं।
इस पत्र में इन्हें चेतावनी देते हुए बढ़ते मामलों पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। साथ ही इन्हें सतर्कता पर जोर देने के लिए भी कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा- “यह देखते हुए कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से खोल रहे हैं। ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का निरंतर पालन करने की आवश्यकता है।”
स्वास्थ्य सचिव ने जोर देकर कहा कि नियमित निगरानी और उचित कार्रवाई महत्वपूर्ण है। इनमें से किसी भी स्तर पर ढिलाई महामारी प्रबंधन में अब तक के लाभ को कम कर सकती है। राज्यों को सलाह दी गई है कि वे पांच-स्तरीय रणनीति का पालन करना जारी रखें। जिसमें परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार, टीकाकरण और कोविड गाइडलाइन का पालन शामिल है।
राज्यों को नए मामलों के समूहों की निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है। साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकन के लिए और पर्याप्त परीक्षण के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा गया है। सरकार ने राज्यों को वहां पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है, जहां से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
बता दें कि केरल में पिछले सप्ताह में 2,321 नए मामले दर्ज किए हैं, जो भारत के नए मामलों का 31.8 प्रतिशत है। राज्य में पिछले सप्ताह पॉजिटिविटी रेट में 13.45 से 15.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं दिल्ली में भी नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम का हाल भी कुछ ऐसा ही है। महाराष्ट्र में तो कोविड वेरिएंट एक्सई का पहला केस भी सामने आया है।