7th Pay Commission Latest Update: जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) मिलना शुरू हो चुका है। पहले 17 फीसदी डीए मिल रहा था जिसे बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को एक और खुशखबरी मिल सकती है। त्योहारी सीजन में उनका महंगाई भत्ता 3 फीसदी और बढ़ सकता है। ऐसा होता है तो उनकी सैलरी में और भी इजाफा हो जाएगा।

AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं और यह 121.7 हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा तय है। कर्मचारी यूनियन मांग कर रही है कि यह ऐलान त्योहारी सीजन में कर दिया जाए जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिल सके। हालांकि अभी इसपर सरकार की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है। अगर 3 फीसदी और महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल बढ़ोतरी 31 फीसदी की हो जाएगी।

अगर यह बढ़ोतरी होती है तो इसे जून 2021 से ही एरियर के साथ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सितंबर महीने की सैलरी में यह बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल 1 की सैलरी रेंज 18 हजार से 56900 रुपये तक है। ऐसे में अगर बैसिक सैलरी (18 हजार) पर 28 फीसदी महंगाई भत्ता लगता है तो यह रकम 5040 रुपये होती है। वहीं अगर 31 प्रतिशत के हिसाब से यह 5580 रुपये हो जाएगा।

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी है 18 हजार और उसपर 31 फीसदी महंगाई भत्ता लगा तो यह 5580 रुपये होगी जो कि पहले 28 फीसदी के हिसाब से 5040 रुपये थी। अब कुल 540 रुपये की बढ़ोतरी हो गई। कुल मिलाकर यह रकम सालाना 6480 रुपये बनेगी। वहीं जिनकी बेसिक सैलरी अधिकतम 56900 रुपये है उनको 31 प्रतिशत भत्ता 17639 रुपये मिलेगा। जो कि 28 फीसदी के हिसाब से 15932 रुपये मिलता। इस हिसाब से उनकी सैलरी में हर महीने 1707 रुपये बढ़कर आएंगे। सालाना सैलरी में 20484 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।